TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

वीरांगना रानी अवंतीबाई की मूर्ति स्थापित करने को लेकर एटा सदर विधायक को सौपा ज्ञापन।

 एटा में लोधी समाज के लोगो ने सामाजिक प्रतिमा वीरांगना रानी अवंतीबाई की मूर्ति स्थापित करने को लेकर एटा सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन।


ज्ञापन द्वारा लोधी समाज की ओर से एटा से कासगंज मार्ग पर पुल पर जो गोल चक्कर है वहां पर लोधी समाज की तरफ से वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं। इस संबंध में महोदय शासन की अनुमति प्रदान कराकर भविष्य में लोधी समाज को उज्जवल और सही दिशा निर्देश मिले, जिससे कि लोधी समाज को सम्मान मिल सके । की मांग को लेकर सदर विधायक एटा को सौंपा ज्ञापन। सदर विधायक ने संज्ञान लेते हुए  कार्य करने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन देने में शामिल लोधी रजनी कांत राजपूत, जिला अध्यक्ष हुकुम सिंह लोधी बरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेश लोधी राजपूत उपाध्यक्ष, उदय वीर सिंह लोधी जिला महामंत्री , लव किशोर लोधी कोषाध्यक्ष,  पृथ्वी राज लोधी , हर बल्लम सिंह लोधी, योगेश लोधी, गौरव लोधी, बिट्टू लोधी आदि मौजूद रहे  ।


व्यूरो रिपोर्ट-आजतक24न्यूज