TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोविड-19 के महानायक सैल्यूट इनको जिन पर नॉज करती है एटा की जागरूक जनता


एटा 

            वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी ने लॉक डाउन के जरिऐ जन जीवन को सुरक्षित रखने के लिए जो प्रयास किये!  उसके लिए समूचा विश्व ही नहीं बल्कि अपने आपको महाशक्ति कहते नहीं थकते अमेरिका, चीन व रूस जैसे देश आज भारत की कोविड-19 को कन्ट्रोल के लिए अपनायी गई प्रणाली के आगे झुककर नतमस्तक हो गए हैं  !


इन्ही यशस्वी महापुरोधाओं से प्रेरणा लेकर एटा जिले में कोविड-19 की दहाई तक अचानक बढी रफ्तार को जन सहयोग से दिन रात अथक संघर्षशील परिश्रम के द्वारा तीव्र गति से रोकने में जब कामयाबी कदम चूम रही हैं!  उसके पीछे अपनी जान की परवाह किए बिना आम आदमी की सुरक्षा के लिए कोविड-19 की महाजंग में शारीरिक व आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से रणकौशल का परिचय देते हुए सन्नाटा चीरती हुई वीरान सडको पर उतरने वाले कोविड-19 के महानायकों में अलीगंज के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, एटा सदर से विधायक विपिन वर्मा "डेविड ",  अलीगंज के लाडले पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू, जिलाधिकारी सुखलाल भारती व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय अग्रवाल सहित उनके साथ टीम वर्क कर रहे कोविड-19 योद्दाओं को एटा जिले की जागरूक जनता नॉज करते हुए सैल्यूट करती है  !



अपराधों व अपराधियों को जन्म देने वाली एटा की मांटी गंगा जमुनी संस्कृति की मिसाल बनकर 1857 के गदर में " आंथा " नाम से मुख्य केन्द्र रही है  ! एटा की इस ऐंठीले स्वभाव की धरती का यह सौभाग्य है कि यह जिस प्रदेश में स्थापित है, उस प्रदेश सरकार की बागडोर सन्त महात्मा जैसे महापुरुष आदित्य नाथ योगी के हाथ में है तथा इस वैश्विक महामारी के दौरान उतपन्न होने वाली विपदाओं से जन जीवन को सुरक्षित रखने के लिए उनके सिपहसालार बतौर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की परछांई के रूप में उनके वशंज नेकदिल इंसान विधायक सत्यपाल सिंह राठौर सहित हिन्दुस्तान की आजादी की जगं में अपने तेज पराक्रम से अग्रेजों को धूल चटाने वाली वीरांगना महारानी अबंतीबाई लोधी के वशंज युवा तुर्क विधायक सदर विपिन वर्मा "डेविड " , एवं अलीगंज की पावन धरा पर जन्मे युगपुरूष लोकप्रिय जननेता स्वर्गीय श्री गेदांलाल गुप्ता पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कनिष्ठ पुत्र  पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू के द्वारा जहां जिला प्रशासन को कोविड-19  से निपटने के लिए लाखों रुपयों की सौगात देने के बाद स्वयं निजी श्रोतों से सर्वहारा वर्ग के बेरोजगार हुए मजदूरों, गरीबों, यतीमों की भूख मिटाने के साथ खोले गए निशुल्क: भोजनालयों भंडारो की व्यवस्था करके सिर्फ एक ही सकंल्प कि हमारे यहाँ हमारे होते हुऐ कोई भूखा प्यासा न रहने पाऐ! यह उपकार अविस्मर्णीय रहेगें  !


पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू ने तो समूचे नगर अलीगंज को स्वयं के निर्देशन में पालिका परिषद के सफाईकर्मियों ( कोरोना वारियर्स ) को लेकर स्वच्छता अभियान चलाते हुए समूचे नगर के सम्मानित नागरिकों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए तीन बार द्वार द्वार दस्तक देकर सेनीटाजेशन करा प्रति व्यक्ति को सुरक्षा कबच प्रदान कर अनुकर्णनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसके लिए जागरूक लोगों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है  ! आज भी नगर अलीगंज के आधा दर्जन स्थानो पर दोनों समय पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू के निजी श्रोतों से संचालित भोजनालयों में प्रतिदिन लगभग पांच हजार व्यक्ति भंडार का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं  ! वैश्विक महामारी के इस दौर में हमारे जिले के हर दिल अजीज कलक्टर सुखलाल भारती एवं सौम्य स्वभाव के धनी व्यक्तित्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह खुद भूखे प्यासे सडको पर रहकर जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए जहाँ अलीगंज से लेकर जलेसर तक के बार्डर पर मुस्तैद पुलिस बल के जवानों एवं कोविड -19 में लगे कर्मचारियों की पीठ थपथपाकर उनकी हौसला अफजाही करते हुए उनका मनोबल बढाते हुऐ जनपद में पैदल ही भ्रमण कर आ रहे दिहाड़ी मजदूरों एवं जिले के बेरोजगार हुए सर्वहारा वर्ग के मजदूरों, गरीबो के लिए सामुदायिक रसोई मे तैयार हुऐ भोजन को अपने हाथों से खिलाना नही भूलते  ! प्रशासन की ओर शहर के अन्दर लेखपालों एवं नगर पालिका परिषद के सभासदों तथा सभ्रांत नागरिकों के द्वारा चिन्हित किए गए गरीब मजदूरों को निशुल्क: खाद्य सामग्री का वितरण भी सुनिश्चित करते हुए जिलाधिकारी सुखलाल भारती द्वारा हर संभव हर उस परिवार तक पहुंचाने का प्रयास किया है जिसको बाजिव आवश्यकता रही है  ! जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव व उपचार कार्य मे अहम योद्धा की भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्तरीय नोडल कोविड-19 डा0 सी एस कनौजिया व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय अग्रवाल सहित उनकी टीम प्रबंधन के एसीएमओ डा0 बी डी भिरौरिया, डा0 रामसिहं, डिप्टी सीएमओ डा0  आर एन गुप्ता, डा0 अभिनव दुबे सहित कोविड -19 के जिला स्तरीय नोडल /डिप्टी सीएमओ डा0 एस सी नागर व जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह से भी समय समय पर आयोजित बैठकों के दौरान कुशल रणनीतियों पर चर्चा करते हुए प्रशासनिक सहयोग हर कदम पर देकर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा जान हथेली पर रखकर किऐ जा रहे प्रयासों की सराहना की है  ! जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह परछांई की तरह इस कठिन दौर में जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डा0 अजय अग्रवाल के साथ कभी कोविड-19 हॉस्पीटल पर खडे नजर आए तो कभी किसी क्वेरान्टाइन सेन्टर पर मरीजों की बेहतर देखभाल एवं भोजन प्रबंधन की समीक्षा करते हुए देखे गये  ! सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल की टीम सम्पूर्ण लगन व मेहनत से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जो अब तक अथक परिश्रम किऐ है उसी का परिणाम है कि कोरोना वायरस से सक्रंमित मरीजों की संख्या दहाई का आकंडा पार नही कर पायी और चार पॉजीटिव मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर जहां अपने अपने घरों में रहकर क्वेरान्टाइन है तो वहीं शेष पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट भी निगेटिव ही आने का अनुमान है  ! कोरोना वायरस से ग्रसित किशोरी की म्रत्यु का समूचे जिले के लोगों को दुख: है, लेकिन यदि वह स्वांस रोग (फेफड़ों की टीवी)  से प्रभावित न होती तो उसकी भी जान बच सकती थी  ।



रिपोर्ट श्रीनिवास राजपूत
आजतक24न्यूज
एटा