निस्वार्थ सेवा: झुग्गियों के बच्चों में बांटे चिप्स, बिस्कुट और चॉकलेट
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार
चंडीगढ़
लेबर सेल कमेटी चंडीगढ़ के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला ने लॉक डाउन के पहले दिन से की जा रही लंगर सेवा भावना के तहत आज झुग्गियों के बच्चों के लिए चिप्स, चॉकलेट और बिस्कुट बाँटे ।इस अवसर पर उनके साथ कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
रविन्द्र सिंह बिल्ला ने कहा कि यूं तो उनकी संस्था की तरफ से लॉकडाउन के पहले दिन से ही लंगर बांटा जा रहा है। उनके द्वारा मौली जागरा स्थित फारेस्ट एरिया में बनी 02 कच्ची झुग्गी झोंपड़ी में लगभग 100 छोटे छोटे बच्चो में आज चिप्स चॉकलेट और बिस्किट बाँटे गए। उनके मासूम चेहरों पर इस दौरान खुशी देखते ही बनती थीं।
चंडीगढ़
लेबर सेल कमेटी चंडीगढ़ के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला ने लॉक डाउन के पहले दिन से की जा रही लंगर सेवा भावना के तहत आज झुग्गियों के बच्चों के लिए चिप्स, चॉकलेट और बिस्कुट बाँटे ।इस अवसर पर उनके साथ कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
रविन्द्र सिंह बिल्ला ने कहा कि यूं तो उनकी संस्था की तरफ से लॉकडाउन के पहले दिन से ही लंगर बांटा जा रहा है। उनके द्वारा मौली जागरा स्थित फारेस्ट एरिया में बनी 02 कच्ची झुग्गी झोंपड़ी में लगभग 100 छोटे छोटे बच्चो में आज चिप्स चॉकलेट और बिस्किट बाँटे गए। उनके मासूम चेहरों पर इस दौरान खुशी देखते ही बनती थीं।


