TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

भौआ गांव मे विगत दो महीने से ऊपर से आम जन बारिष के पानी से परेशान हर संवभ मदत का अस्वासन !अभय




पटोरी / समस्तीपुर / संवाददाता

समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखण्ड अंतर्गत बहादुरपुर पटोरी पंचायत के भौआ गांव में लगभग 300 घर जो  दो महीने से अधिक दिनों से बारिश के पानी में डूबा हुआ है उन लोगों से मिले एवं क्षेत्र का मुआयना किया भी आई पी के जिला अध्यक्ष ने । पानी के अविलंब निकासी के लिए फोन काल के माध्यम से अनुमंडलाधिकारी से भी बात किए ।

इससे पहले भी लगभग एक महीने पहले भी इस डूबे हुए क्षेत्र का हमने जायजा  लिया था, और थाना परिसर में बैठक में शामिल होकर इसके निदान पर बातचीत हुई थी! लेकिन आज महीने भर बित जाने के बाद भी पानी निकालने का कोई पक्का समाधान नहीं हो पाया है ।
लोगों का जीना मुश्किल हो गया है । बच्चे जानवर सभी बेजुबान परेशान है । अब तो महामारी फैलने वाली स्थिति हो गई है ।
भी आई पी के जिला अध्यक्ष ने
लगातार ही प्रयासरत हैं की इस क्षेत्र से अविलंब पानी का निकासी हो इसके लिए मैं हरसंभव प्रयास करने का अस्वासन दिया,भौआ एवं शाहपुर उंडी ग्रामवासी को भी आपसी रंजिश को भुलाकर पानी निकासी में प्रशाशन को मदत करने को प्रेरित किया, तभी पानी निकासी संभव हो पाना संवभ हो सकेगा !


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट