TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दबंग ने बताकर आलू के ढेर में लगाई आग आलू जलकर राख

मेरापुर फर्रुखाबाद।  थाना क्षेत्र के गांव कटरा (ग्राम पंचायत संकिसा बसंतपुर) निवासी किसान रामकिशोर राजपूत के दस बीघा खेत के इकत्रित लगे आलू के ढेर में बसंतपुर निवासी प्रमोद उर्फ करू यादव ने शुक्रवार की रात आग लगा दी आग से आलू जलकर राख हो गया।

जब शनिवार सुबह ग्रामीण खेतों तरफ गए तो देखा किसी ने आलू के ढेर में आग लगा दी। तो ग्रामीणों ने यह जानकारी रामकिशोर को दी।सूचना पर रामकिशोर खेत पर पंहुचे। तब तक आलू जलकर राख हो चुके थे।


घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए रामकिशोर ने पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि दारु के नशे में धुत प्रमोद ने शुक्रवार की शाम रामकिशोर के साथ गाली गलौज किया मना करने पर प्रमोद ने आलू के ढेर में आग लगा देने की चेतावनी देकर प्रमोद चला गया और खेत में इकत्रित लगे आलू के ढेर में आग लगा दी जिससे आलू जलकर राख हो गया।

उपरोक्त दस बीघा खेत बसंतपुर निवासी रघुनंदन का है रामकिशोर खेत को वटाई पर करते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट