TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म ,बारह वर्ष की लड़की पांच माह की प्रेग्नेंट, 37 साल का दुष्कर्मी अरेस्ट।

आजकल बहुत से ऐसे मामले सामने आ ही जाते जहां नाबालिगों को दुष्कर्मियों द्वारा हवस का शिकार बना लिया जाता है। ऐसे मामले अभी रुकने का नाम नहीं लेते। ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक 37 वर्षीय आरोपी ने महज 12 साल की नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना लिया । बताया गया है कि आरोपी मोहम्मद अफरोज नाम का है जो शहर (गुमला) के हुसैन नगर का रहने वाला है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता को जिला चिकित्सालय ले जाकर मेडिकल जांच कराई है। तब पता लगा कि पीड़िता पांच महीने की गर्भवती है।



दुष्कर्मी ने हद कर दी जो बच्ची नके साथ बार बार दुष्कर्म करता रहा। लगभग 7 महीने पहले की बात है कि पीड़िता अकेली घर में थी आरोपी ने बच्ची को घर में अकेला देखकर घर में घुस गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, आरोपी ने यह बात किसी को न बताने की पीड़िता को धमकी दी। डर व लोकलज्जा के कारण पीड़िता यह बात किसी को नहीं बता रही थी इसका आरोपी फायदा उठा लगातार मौका देख लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी पीड़िता को दिल्ली भी ले गया था घुमाने के लिए इसके बाद ही पीड़िता गर्भवती हो गई , यह सब मामला समाज में भी फैल गया जब सामाजिक पंचायती समझौता नहीं हो पाया तो बात थाने पहुंच गई थाने में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।