जिला अध्यक्ष रालोसपा अनंत कुशवाहा ने ,पहला आधार शिक्षा सुधार कार्यक्रम की शुरूआतकी !
समस्तीपुर ब्यूरो चीफ़
समस्तीपुर । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत बटन दबाने का पहला आधार शिक्षा सुधार कार्यक्रम की शुरूआत बाबू जगदेव प्रसाद व पूर्व राष्ट्रपति सर्व पल्लवी श्री राधाकृष्णन के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित की गई।
बटन दबाने का पहला आधार शिक्षा सुधार कार्यक्रम की शुरुआत सेवा निवृत्त शिक्षक श्री सोनेलाल महतो के द्वारा मसाल जला कर जागरूक ता रैली को निकाला गया और जनमानस के बिच रालोसपा द्वारा पूर्व में प्रस्तावित 25 सूत्री प्रस्ताव की कॉपी वितरित की गई और मसाल जूलूस का कार्यक्रम ताजपुर रोड पीर स्थान समस्तीपुर से लेकर बस स्टैंड होते हुए, कर्पूरी स्मारक होते हुए, गोलंम्बर होते हुए, समाहरणालय होते हुए, अनुमंडल कार्यालय होते हुए, पुन: बस स्टैंड होते हुए ताजपुर रोड पीर स्थान के पास सभा के माध्यम से समाप्त हुई और मसाल जूलूस के मार्फत लोगों से अपील की गई कि अपने बाल बच्चो के भविष्य को बेहतर के लिए जो शिक्षा सुधार की बात करेगा उसी पार्टी को बोट देना है। रालोसपा ने ठाना है जो शिक्षा व रोजगार की बात करेगा वही बिहार पर राज करेगा। इस कार्यक्रम में निम्न लोगों ने भाग लिया। प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार रामदयालू महतो, प्रदेश सचिव बिहार रामकरण चौधरी, प्रदेश महासचिव बिहार विनोद चौधरी निषाद, राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, अति पिछरा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर आदित्य कुमार ठाकुर,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार देववरत कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार मो आरसी, उपेंद्र कुमार दास, लाल बाबू सिंह, जगमोहन राम, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार, पवन कुमार महतो,कमलदेव सिंह, मो0 तनवीर, अमरजीत कुमार, ललिता कुमारी, पिकी देवी, सुजीत कुमार गुजन, शिवनारायण महतो, जयकुमार राम, सुनील कुमार, संत सुमन, मो अकील, मो सद्दाम, पुष्प रंजन पटेल, विपीन कुमार विपीन, विकास साहनी, दिलीप कुमार चौधरी, सिवू महतो इत्यादि लोग उपस्थित थे !
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट