केसरिया परिवार के राष्ट्रीय सचिव मुख्य प्रकोष्ठ अंडमान
निकोबार से अमर सिंह जी* के द्वारा एक विचार सुझाया गया है कि हमारे केसरिया परिवार के द्वारा एक blood doner की सूची बननी चाहिए ,और ये *रक्तदान* हमारे संगठन के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल है, तो हम इस बात से पूर्णतयः सहमत है ,और इस पर आज से ही कार्य शुरू करेंगे ,इस कार्य की जिम्मेदारी हम अपने संगठन के *वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और संस्थापक साथी हमारे प्रिय बड़े भाई रविंदर राजपूत जी*
को सौंपना चाहेंगे कि वो ,जिलाध्यक्षो को फ़ोन के माध्यम से पर्सनली कांटेक्ट करके इस सूची को हर जिले से अपडेट करवाये ,और फिर सभी सूचियों को एक जगह सम्मिलित करके अपनी *website* पर *ब्लड डोनर* का एक ऑप्शन रखवाकर इसे उसमे भी *update* करवाये ,इसमे रविंदर राजपूत भैया को कुछ पदाधिकारी भी दी जा रही है जो इस कार्य मे उनका साथ देंगे ,कल इस पर पूरी तरह से चर्चा करके इसको लागू करवाएंगे🙏
जो साथी इस कार्य मे रविंदर भैया का साथ देंगे ,उनके नाम इस प्रकार से है -
*1- आशी सिंह जी (आगरा)*
*2- इरम सैफी जी (बरेली)*
*3- करुणा कुशवाहा जी (देवरिया)*
*4- सागर कँवर जी (जयपुर)*
*5- पूनम गुप्ता जी (अजमेर)*
*6- रजनी जी (भोपाल)*
*7- प्रियंका मिश्रा जी (कानपुर)*
*8- गीता चौधरी जी (सिद्धार्थनगर)*
*9- स्मृति पांडेय जी (भोपाल)*
*10- अनामिका यादव जी (छिंदवाड़ा)*
यही टीम रविंदर जी के नेतृत्व में पूरा डाटा बनवाने में रविंदर राजपूत जी की मदद करेगी।
नोट:- कल हम इन सभी से व्यक्तिगत बात करके इसकी रूपरेखा बनाएंगे ।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत