TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कुतुबुद्दीनपुर चौराहा पर अंधी मोड होने के कारण हर रोज हो रहे एक्सीडेंट मोटरसाइकिल बोलेरो में भिड़ंत

फर्रुखाबाद

नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीन पुर चौराहा पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं कल 21 जून 2020 को एक्सीडेंट बोलेरो और मोटरसाइकिल में भारी भिड़ंत होने से दो बच्चे एक महिला एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए 

वही आज नगला बिलौना निवासी राजेश कुमार पुत्र पहुंची लाल अपने पुत्र विवेक कुमार के साथ नवाबगंज गैस सिलेंडर भरवा कर वापस घर जा रहे थे

तभी किसरोली की तरफ से उम्मरपुर की ओर तेज रफ्तार सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी

जिससे राजेश कुमार और उनका पुत्र विवेक कुमार घायल हो गए गैस सिलेंडर इधर उधर गिर गए मोटरसाइकिल भी टूट गई तब तक नाजायज फायदा उठाते हुए बोलेरो सवार वहां से भागने में सफल हो गए

वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि एक बाइक सवार ने उनका पीछा किया तब तक वह लोग वहां से निकल चुके थे बाइक सवार को कोई सफलता हासिल नहीं हुई वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर बहुत एक्सीडेंट हो चुके हैं कई लोगों की मौत भी हो चुकी है जिला प्रशासन किसी प्रकार की कोई सुविधा   ब्रेकर बनवाते हुए नजर नहीं आ रहा है आए दिन यहां पर एक्सीडेंट होते रहते हैं कई महिलाओं के सुहाग उतर चुके हैं अगर यहां पर ब्रेकर लगाने की कोई व्यवस्था ना की गई तो पता नहीं यहां पर कितने लोगों की और जाने जाएंगी चौराहा पर झाड़ी होने के कारण लोगों को देखने में परेशानी होती है वहां पर यह नहीं मालूम हो पा रहा है कि किधर से कौन सी गाड़ी आ रही है तब तक आपस में भिड़ंत हो जाती है क्षेत्र में इस चौराहा पर गुजरते समय लोगों ने डर पैदा होने लगता है आसपास के लोगों को इस चौराहा के बारे में जानकारी होने के कारण वह लोग रुक कर इस चौराहा से गुजरते हैं जो लोग नहीं जानते हैं वह निकलने में दिक्कत का सामना करते हैं



ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह