TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सपा और महानदल के गठबंधन होने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई गई खुशियां ।।



बिसौली
महान दल और समाजवादी पार्टी का गठबंधन होने की घोषणा होने के बाद आज बिसौली के मौर्य धर्मशाला में पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी आशुतोष मौर्य की मौजूदगी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गठबंधन की खुशियां मनाई गई । महान दल के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार यादव जेपी मौर्य कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य व पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव राकेश प्रजापति मनोहर यादव सचिव मुख्य अतिथि रहे ।


इस अवसर पर पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य ने बताया की वर्तमान सरकार पिछड़ों दलितों और मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है और आए दिन प्रदेश में अराजकता का माहौल हो गया है महानदल और समाजवादी पार्टी के गठबंधन से मिशन 2022 पूरा होग


समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव डॉ राकेश प्रजापति ने इस अवसर पर कहां की महानदल के समाजवादी पार्टी के साथ आने से मौर्य शाक्य कुशवाहा सैनी समाज का जुड़ाव समाजवादी पार्टी से होगा वर्तमान सरकार द्वारा पिछड़ों अति पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है और प्रदेश में आए दिन लोगों के साथ हत्याएं और जुर्म किए जा रहे हैं इससे निजात पाने के लिए महानदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  केशव देव मौर्य और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के बीच मिशन 2022 को लेकर साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है  महान दल के जिलाध्यक्ष संजीव मौर्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर माखनलाल शाक्य जिला कोषाध्यक्ष युवा मंच , विधानसभा अध्यक्ष राजू शाक्य , नेत्रपाल मौर्य जिला उपाध्यक्ष, डॉ रामेश्वर शाक्य महासचिव, रामेश्वर शाक्य कोषाध्यक्ष अन्य लोग भी मौजूद रहे ।।

ब्यूरो रिपोर्टराहुल शाख्य