होली पर शहर के साथ गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, दिक्कत न हो इसलिए बनीं स्पेशल टीमें
होली के त्योहार पर शहर के साथ गांवों को भी बिना ट्रिपिंग के 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसके लिए विद्युत निगम ने जनपद को पांच सर्कल में बांट दिया है। प्रत्येक सर्कल के लिए स्पेशल टीम भी बना दी है। साथ ही जनपद में कुल 800 फीडर हैं, जिनकी मरम्मत का ज्यादातर कार्य पूरा कर लिया गया है।
जिलेभर की सोसाइटी-कॉलोनियों के साथ गांवों में 17 और 18 मार्च को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान सबसे बड़ी समस्या बिजली आपूर्ति बाधित होने पर होती है। किसी भी क्षेत्र में बिजली गुल न हो इसके लिए विद्युत निगम लगातार कार्य कर रहा है। इसके लिए निगम ने ट्रांसफार्मर और जंपरों की जांच कर रहा है। इस दौरान जिसमें भी कोई कमी दिखाई दे रही है उसकी मरम्मत कराई जा रही है। साथ ही जिसमें ज्यादा खराब होने की उम्मीद है उसे बदला जा रहा है।