नौकरी का झांसा दे किशोरी को पश्चिम बंगाल से दिल्ली लाकर किया रेप, गर्भवती होने पर 3 साल बाद खुला राज
दिल्ली के मालवीय नगर में पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली लाए और यहां उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। मालवीय नगर थाना पुलिस पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पीड़िता मूल रूप से सिलीगुड़ी की रहने वाली है। उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाली भाभी ने अपनी दोस्त ममता से उसकी मुलाकात कराई थी, जो तीन साल पहले उसे काम दिलाने की बात कहकर अपने साथ दिल्ली लेकर आ गई। यहां ममता उसे मालवीय नगर के पंचशील विहार में अपनी दोस्त रीना के घर ले गई।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि ममता और रीना ने उसे बेच दिया। दिल्ली के कई इलाकों पर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया गया। जब वह गर्भवती हो गई तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से पुलिस को सूचना मिली।