गोरखपुर में योगी की अगुवाई में इस बार खास होगा होली का जुलूस, भगवा जीत का दिखेगा रंग
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे संस्करण की औपचारिक शुरुआत करने से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह अपने गृहनगर गोरखपुर में रंगों के त्योहार को पूरे विधि विधान से मनाएंगे।
योगी तीन दिवसीय दौरे में बुधवार देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे और विभन्नि धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ स्थानीय पदाधिकारियों और करीबी लोगों से मेल मुलाकात करेंगे। वह गुरुवार यानी 17 मार्च को होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे और 19 मार्च को होली के पर्व पर निकलने वाले पारम्परिक जूलूस का नेतृत्व करेंगे।