D कंपनी केस, NIA की बड़ी कार्रवाई, दाऊद और छोटा शकील के 2 सहयोगी गिरफ्तार
दाऊद गैंग के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े डी कंपनी के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन संदिग्धों को शुक्रवार को NIA की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। इस सप्ताह NIA ने करीब 29 ठिकानों पर तलाशी ली थी। गिरफ्तार हुए दोनों संदिग्ध छोटा शकील के सहयोगी हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान 59 वर्षीय आरिफ अबुबकर शेख और 59 वर्षीय शब्बीर अबुबकर शेख के रूप में हुई है। NIA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'दोनों डी कंपनी की गैर-कानूनी गतिविधियों को संभालने और मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय इलाकों में आतंकवादी वित्तपोषण में शामिल थे।'