पूर्व सभासद समेत 52 व्यापारियों ने ली भाजपा की सदस्यता
कासगंज।
संगठन मजबूती को लेकर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत भाजपा नेताओं ने शनिवार को पूर्व सभासद अजय यादव समेत 52 व्यापारियों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई है। जिला महामंत्री नीरज शर्मा, संजय सोलंकी, पूर्व चेयरमैन डा. शशिलता चौहान, नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता ने अजय यादव को मिठाई खिलाकर माला पहनाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा जिला कार्यालय पर हुई उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में
जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द्र वार्ष्णेय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की प्रेरणा से 51 व्यापारी भाजपा में शामिल हुए हैं। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने सभी व्यापारियों को फूल माला पहनाकर संगठन की सदस्तय ग्रहण कराई। इस दौरान नीरज शर्मा,राजवीर भल्ला, प्रदीप गुप्ता, जितेन्द्र वार्ष्णेय, कुमकुम वार्ष्णेय, प्रशांत गुप्ता, किशोर अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, मोहित बंसल, सोनू गुप्ता, संजीव सिसोदिया, अंकुर गुप्ता, गुल्लू वार्ष्णेय मौजूद रहे।