उपजिलाधिकारी / प्रोबेशन अधिकारी नितिन कुमार ने वनस्टॉप सेंटर का किया निरिक्षण
महिला कल्याण अधिकारी को मनमाने ढंग से कार्य करने पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
कासगंज 8 सितम्बर 2022
अद्योहस्ताक्षरी के द्वारा समय 02ः45 बजे कार्यालय वन स्टाॅप सेन्टर एवं महिला शक्ति केन्द्र, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय वन स्टाॅप सेन्टर के समस्त स्टाॅफ उपस्थित पाये गये साथ ही अद्योहस्ताक्षरी द्वारा सेन्टर में बने शौचालय, किचिन एवं समस्त कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समस्त व्यवस्थायें समुचित पायीं गयीं। सेन्टर मैनेजर, वन स्टाॅप सेन्टर को निर्देशित दिया गया कि वन स्टाॅप सेन्टर की साफ-सफाई वं समय से प्रकरण का
निस्तारण कराया जाये। तद्परान्त महिला शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय समस्त कर्मचारी उपस्थित पाये गये, तद्परान्त अद्योहस्ताक्षरी द्वारा महिला शक्ति केन्द्र के अभिलेखों एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्याें का अवलोकन किया गया, अवलोकनोपरान्त पाया गया कि अद्योहस्ताक्षरी द्वारा पूर्व में महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती रितु यादव को दिये गये निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है तथा उनके द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है जिस हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी/उप जिलाधिकारी द्वारा महिला कल्याण अधिकारी को मनमाने ढंग से कार्य किये जाने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये एवं महिला शक्ति केन्द्र के समस्त कार्मिकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाऐं यथा- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना-कोविड एवं सामान्य इत्यादि के अधिकाधिक पात्र लाभार्थियों के आवेदन 01 सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। जिसके उपरान्त बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बाल कल्याण समिति में श्रीमती चन्द्रप्रभा अनुपस्थित पायीं गयीं जिसके सम्बन्घ में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि चन्द्रप्रभा के बेटे का स्वास्थ्य न सही होने के कारणवश वह 02ः00 बजे अपने घर चली गयीं। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्यों को समय से कार्यालय उपस्थित होने तथा नियमानुसार कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये।