TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

हो गई पेड़ों की चोरी, मौका मिलते ही दबंग उखाड़ ले गए हरे भरे पेड़।

 

जनपद कासगंज के ग्रामपंचायत फरीदपुर में ग्राम प्रधान सूरजमुखी ने गाँव के तालाब पर लगभग 2 माह पूर्व बृक्षारोपण किया था। 20 अगस्त को प्रधान जाहरवीर बाबा के दर्शन करने गईं थी ,उन पेड़ों पर अपनी घात लगाए ताराचंद,ओमवीर, जयचंद ने अपने अन्य साथियों सहित मौका मिलते ही तालाब में लगाये करीब 10 पेड़ उखाड़ ले गए।


जब यह बात प्रधान प्रतिनिधि खुशीराम सगर को पता चला तो उन्होंने दबंगों से पूछा कि पेड़ क्यों उखाड़े तो प्रधान प्रतिनिधि को दबंगों ने गालियां दी और हाथापाई की और भगा दिया। पीड़िता ने थाना कोतवाली कासगंज में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।