TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दबंग ग्राम प्रधान ने बाइक सवार पूर्व प्रधान पति व उनके साथी पर तमंचे से किया हमला,पांच लोगों पर मुकदमा कायम

मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव नगला लाहौरी निवासी सतीश चंद्र ने गांव के ही ग्राम प्रधान शिवम यादव सहित पांच हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

तहरीर के मुताबिक सतीश चंद्र के साथ ग्राम प्रधान शिवम यादव गाली गलौज करने लगे जब सतीश चंद्र द्वारा  गाली गलौज किए जाने का विरोध किया गया इसी समय शिवम यादव आदि साथी तमंचे की बट व लाठी-डंडों से सतीश चंद के साथ मारपीट करने के लगे। सतीश चंद्र को जब अनार सिंह ने बचाने का प्रयास किया तो उपरोक्त हमलावर उनके साथ भी मारपीट करने लगे। शोर शराबा की आवाज सुनकर गांव के काफी लोगों के आ जाने पर ग्राम प्रधान शिवम यादव व अन्य हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर मौके से भाग गए। 

सतीश चंद्र की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान शिवम यादव, शिवराज सिंह मोर पाल सिंह विवेक उर्फ भूरा तथा ओमपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया घायल अवस्था में थाने पहुंचे सतीश चंद व उनके साथी अनार सिंह का सीएचसी मोहम्मदाबाद में प्राथमिक उपचार कराया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट