जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन
कासगंज।
शहर के वार्ड नौ की जर्जर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग चेयरमैन व स्थानीय सभासद से की गई है। इस संबंध में शुक्रवार को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना ने ज्ञापन भी सौंपा है। चेयरमैन प्रतनिधि ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। चेयरमैन प्रतिनिधि राजवीर सिंह साहू को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि वार्ड नौ गंगेश्वर कालोनी में
पिछले एक दशक सड़कों की मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है। जिसकी वजह से इंटरलॉकिंग जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह से ईंट उखड़ गई हैं। बूंदाबांदी के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना का भय बना रहता है। लोगों ने चेयरमैन से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। मांग करने वालों में नीरज कुमार, रनवीर सिंह,जगदीश कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, राजवीर समेत अन्य हैं।