जिला पंचायत की एजेण्डा बैठक में पड़ी रहीं कुर्सियां खाली
फर्रुखाबाद। बुधवार को जिला पंचायत की एजेण्डा बैठक में काफी जिला पंचायत सदस्य नहीं पंहुचे।जिसके चलते काफी कुर्सियां खाली पडी़ रहीं।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव के अलावा जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य, नीलेश यादव, किशन पाल यादव, गीता यादव, छोटू यादव, देवेंद्र परमार, अजय कुमार सिंह उर्फ लल्ला चौहान एवं शशीकांत मौजूद रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष को समर्थन देने वाले भाजपाई सदस्य ज्योति गुप्ता अंकिता राणा डॉ अमित राजपूत एवं कुंवर जीत बैठक में नहीं पहुंचे। भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह ने बैठक में भाग लिया।जबकि विरोध पक्ष के जिला पंचायत सदस्य एके राठौर, रिंकू कटियार, अमित राजपूत आदि सदस्य मौजूद थे। कायमगंज की विधायक सुरभि के पति भी बैठक में मौजूद थे।
बताया गया कि कोरम पूरा न होने के कारण मात्र 15 मिनट में ही बैठक की गई। बाद में एक महिला व एक पुरुष पहुंचा सत्ता पक्ष की ओर से सदस्यों की संख्या 11 बताई गई।
जबकि जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 44 है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट