कासगंज में पति के साथ धरने पर बैठीं नगर पालिका चेयरमैन, एसडीएम के खिलाफ आक्रोश
कासगंज नगर पालिका चेयरमैन मीना माहेश्वरी शनिवार को अपने पति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र बोहरे और सभासदों व पालिका स्टाफ के साथ सदर तहसील में धरने पर बैठ गईं।
उनका आरोप है कि सदर एसडीएम ने उनके साथ अभद्रता की। उन्होंने जेल भिजवाने की धमकी भी दी। विवाद के पीछे की वजह डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नामित एजेंसी को वाहन देने के निर्देश बताई गई।
सदर तहसील में शनिवार की दोपहर नगर पालिका चेयरमैन मीना माहेश्वरी अपने पति पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बोहरे, सभासदों और स्टाफ के साथ धरने पर बैठ गई। इस दौरान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और चेयरमैन के पति राजेंद्र बोहरे ने आरोप लगाया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एजेंसी को काम के लिए 14 वाहन दे रखे हैं। सिर्फ चार वाहन नगर पालिका के कर्मचारियों के लिए रखे गए हैं। एसडीएम सदर और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार कल से दबाव बना रहे थे कि ये चारों वाहन भी एजेंसी को दे दिए जाएं
वह शनिवार को एसडीएम से मिलने के लिए उनके कक्ष में पहुंचे। इस दौरान अतिरिक्त वाहन देने से मना करने पर एसडीएम ने उनके साथ अभद्रता की। थाने से पुलिस बुलाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। वह इससे आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम पर सख्त कार्रवाई की मांग की। बाद में एडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों को समझाकर शांत कराया और धरना खत्म कराया।