TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिले में संक्रमितों की आठ से 13 हुई कुल संख्या


फर्रुखाबाद

शनिवार को आयी रिपोर्ट में जिले के कमालगंज में 5 और कोरोनासंक्रमित मिले है।जिससे अब संख्या 13 पंहुच गयी है।
शनिवार को आई जाँच रिपोर्ट में कमालगंज के राजेपुर सरायमेदा के 45 वर्षीय शान मोहम्मद, 45 वर्षीय इरशाद हुसैन, 45 वर्षीय मिनाजुल हसन, 29 वर्षीय इनजार अली, 26 वर्षीय मो० जीशान कोरोना पॉजिटिव मिले है। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 13 हो गयी है । जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें  बताया कि कोरोना पॉजिटिव मुम्बई से लौटे प्रवासी है। सभी को जसवंत नगर इटावा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट