TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

छात्रा फांसी के फंदे पर झूली मौत मचा कोहराम*


मेरापुर फर्रुखाबाद । परिवारिक कलह में छात्रा कुमारी आकांक्षा ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
 आकांक्षा थाना मेरापुर के ग्राम पखना निवासी धीर सिंह चौहान पुत्र राम सिंह की 16 वर्षीय पुत्री थी। वह राजेंद्र नगर स्थित परषोत्तम सिंह इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी।
 आज सुबह आकांक्षा का किसी बात को लेकर बड़े भाई पवन से विवाद हुआ। तभी गुसाईं आकांक्षा ने कमरा अंदर से बंद कर लिया और चारपाई पर डिब्बा रखकर छत के कुंडे में दुपट्टे के फंदे में लटक गई।


परिजनों ने दरवाजा तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। 
सूचना पाकर थानाध्यक्ष आरके रावत हमराह सिपाही अखिलेश कुमार जादौन व संजीव कुमार एवं संकिसा चौकी इंचार्ज उदय सिंह यादव ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। और चौकी इंचार्ज ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। कायमगंज सीओ राजवीर सिंह गौड़ ने भी मौके पर पंहुच कर मामले की जांच पड़ताल की।
थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि घटना के संबंध में पिता ने फौती दर्ज कराई है। उसी के आधार पर पंचनामें की कार्रवाई की गई है।
 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट