नन्हे बच्चो, महिलाओं और पुरुषों में बाँटे जूते और कपड़े
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़
चंडीगढ़:तपती दोपहर में नंगे बदन और नंगे पांव इधर उधर घूमते छोटे बच्चों और महिलाओं व पुरुषों को धूप की तपिश से राहत के पल देने के मकसद से यू टी-स्टेट अवार्डी समाजसेवी रविंदर सिंह ने कपड़े और चप्पल व जूते बाँटे। इस अवसर पर उनके साथ नीना सिंह, संजीव कुमार, सुरेश चंद इत्यादि भी उपस्थित थे।
यू टी-स्टेट अवार्डी समाजसेवी रविंदर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लंगर बांटने के दौरान उन्होंने पाया कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले ये लोग भारी दोपहर में नंगे पांव घूमते फिरते है। इसी को देखते हुए उन्होंने इन सबके लिए चप्पल, कपड़े और जूते भेंट किये है।
चंडीगढ़:तपती दोपहर में नंगे बदन और नंगे पांव इधर उधर घूमते छोटे बच्चों और महिलाओं व पुरुषों को धूप की तपिश से राहत के पल देने के मकसद से यू टी-स्टेट अवार्डी समाजसेवी रविंदर सिंह ने कपड़े और चप्पल व जूते बाँटे। इस अवसर पर उनके साथ नीना सिंह, संजीव कुमार, सुरेश चंद इत्यादि भी उपस्थित थे।
यू टी-स्टेट अवार्डी समाजसेवी रविंदर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लंगर बांटने के दौरान उन्होंने पाया कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले ये लोग भारी दोपहर में नंगे पांव घूमते फिरते है। इसी को देखते हुए उन्होंने इन सबके लिए चप्पल, कपड़े और जूते भेंट किये है।