TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

*वर्ष 2016 से फरार ₹25000 का इनामियां वाहन चोर/गैंगस्टर गिरफ्तार*

कासगंज

पुलिस/एसटीएफ द्वारा 25000 का इनामी बदमाश (वाहन चोर/गैंगस्टर) को नोएडा सेक्टर 63 से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

 उक्त अभियुक्त शातिर वाहन चोर है जिसे वर्ष 2014 में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया गया था, तत्पश्चात इसके विरुद्ध वर्ष 2016 में गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई

किंतु शातिर अभियुक्त फरार हो गया था, जिसपर वर्ष 2018 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा ₹5000 एवं तत्पश्चात  वर्तमान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा माह मई 2020 में  ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था।  उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस एवं एसटीएफ लगातार प्रयासरत थी।

*गिरफ्तार अभियुक्त  रिन्कू पुत्र राजपाल नि0 नगला मगन थाना जैथरा जनपद एटा
*अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 225/14 धारा 41/102सीआरपीसी 411 आईपीसी थाना सिढ़पुरा
2-मु0अ0सं0 226/14 धारा 25  आर्म्स एक्ट थाना सिढ़पुरा
3- मु0अ0सं0 58/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिढ़पुरा।