TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

*लीडरशीप इज ए लाइफस्टाइल-डॉ चारु मालिक*

हरदोई
एडुलीडर्स टीम के द्वारा जनपद हरदोई में गूगल मीट द्वारा चल रहे सात दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का प्राचार्य डायट व जिला बेसिक  शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेषित शुभकामनाओं से हुआ समापन ।

बताते चले की गूगल मीट द्वारा एडुलीडर्स उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद स्तरीय वेबीनार के द्वारा सात दिवसीय जनपद के शिक्षक प्रशिक्षण के कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन सत्र में  न्यूपा नई दिल्ली की प्रोफेसर डॉ चारु स्मिता मालिक जी ने अपने ओजस्वी विचारों के माध्यम से सभी सदस्यों को स्वयं  समस्याउन्मूलक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया

तथा व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन को एक दूसरे पर आश्रित बताकर जीवन के दोनों पक्षों पर एक जैसा बनने की आवश्यकता पर बल दिया ।  सात दिन से चल रहे प्रशिक्षण के विषय में अतिथि विशेषज्ञ ने नेतृत्व का विकास, स्व का विकास, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का रूपांतरण, दल निर्माण व साझेदारी का विकास, समावेशी शिक्षा, विद्यालय विकास योजना एंव अभिलेखीकरण, नेतृत्व एक बृहद अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए समापन किया ।

डायट प्राचार्य ने शुभकामनाएं प्रेषित की कि वेबीनार में जो आपनें शिक्षा ली है , वह विद्यालय स्तर पर लेकर जायें और विद्यालय का स्तर और भी अच्छा करें। एडुलीडर्स के निर्माता नेशनल अवार्डी प्रिंसिपल डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने  सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

वेबिनार के संयोजक और संरक्षक राधेश्याम दीक्षित ने सात दिवसीय बेबीनार को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। मंजू वर्मा ( बरहा ) संघमित्रा, अपूर्वा, शबीना, विवेक शर्मा, राजीव चौहान, लोकेन्द्र सचान, कमलकांत, देवाशीष प्रताप सिंह, सुधीर कुमार, रजनीश द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा आदि का बेबीनार में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।।