TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

रीवा सतना मध्यप्रदेश थानाप्रभारी नईगढ़ी का प्रकृति प्रेम आया सामने,फलदार 90 पौधों का किया वृक्षारोपण

रीवा सतना
मध्यप्रदेश
अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए पेश की मिशाल रीवा।
लोकायुक्त कार्यालय में पदस्थ रहे एवं वर्तमान में नईगढ़ी थानाप्रभारी कर रूप में पदस्थ विद्यावारिधि तिवारी का प्रकृत प्रेम का अनूठा रूप सामने आया है।

वाकशैली एवं मिलनसार व्यक्ति के धनी श्री तिवारी का एक प्रकृत के प्रेम का अनूठा फ़ोटो सामने आया है जहां एक ओर प्रदेश की सरकार एक व्यक्ति को एक पेड़ लगाने के लिए जागरूक कर रही है वहीं थाना प्रभारी द्वारा 90 फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर एक नई मिशाल पेश की गई है यदि शासन के वरिष्ठ अधिकारी अपने समस्त कर्मचारियों के एक पौधे लगाने के निर्देश जारी करें तो वातवरण एवं प्रकृत में काफी सुधार आ सकता है और वन विभाग के वृक्षारोपण के अभियान को भी गति मिल सकती है।

थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा परिसर को हरा भरा करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद नगर के ही प्रतिष्ठित समाजसेवी कुंजबिहारी तिवारी के सहयोग से 90 फलदार पौधे जिसमे आम,आंवला,अमरूद के पौधे शामिल हैं इनका वृक्षारोपण किया गया है आगे भी ऐसे ही वृक्षारोपण का कार्य जारी रहेगा।
आपको बता दें कि ये वही निरीक्षक हैं जो कि लोकायुक्त में रहते हुए अपनी ईमानदार छवि एवम स्पस्ट कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत