मेरठ पुलिस ने छापेमारी कर काफी संख्या में अवैध असलहे बरामद किए
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुख्यात बदमाश उधम सिंह, योगेश भदौड़ा और उधम सिंह के खास कहे जाने वाले लीलू के घर मेरठ पुलिस ने छापेमारी कर काफी संख्या में अवैध असलहे बरामद किए है। बता दें कि उधम सिंह की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में पति के एनकाउंटर के डर से याचिका दायर की थी।
अनिता वर्मा
( कानपुर )