अधेड़ व्यक्ति की इलाज को जाते समय अचानक मौत मौके पर पहुंची पुलिस
फर्रुखाबाद
अमापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला बॉस जनपद कासगंज निवासी अमर सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र नेत्रपाल सिंह अपनी पत्नी सुमन के साथ ससुराल शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव अलियापुर आए थे बताया है
कि अमर सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहा था अमर सिंह के बड़े बेटे विकास का कहना है कि हमारे पापा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे हम लोग इनका इलाज अमापुर करवाते रहे कासगंज भी ले गए तो वहां पर डॉक्टरों ने टाइफाइड मलेरिया बताया
तो वहां पर कोई फायदा नहीं हुआ तभी हमने अपनी ननिहाल में फोन करके बताया तब हमारे ननिहाल वालों ने यहां आने के लिए बोला तभी हमारी मम्मी और अपने भाइयों के साथ अपनी ननिहाल अलियापुर लेकर आए
यहां पर शमशाबाद एक प्राइवेट डॉक्टर से कई दिनों से इलाज करवा रहे थे यहां पर भी कोई फायदा नहीं हुआ तभी आज हम और मेरी मौसी नीरज और मेरे मौसा का दोस्त संतोष कुमार निवासी प्रतापगढ़ फर्रुखाबाद इलाज के लिए जा रहे थे उसी समय अचानक पेट में दर्द हुआ उन्होंने कहा हम लेट्रिन करेंगे फैजवाग में गाड़ी से उतर कर लैट्रिन करने झाड़ी में चले गए कुछ देर तक जब नहीं आए तब हमारी मौसी और हम उन्हें देखने गए तब तक वह वहां से आकर एक मेडिकल स्टोर के सामने बैठ गए बैठते ही बैठते वो इस दुनिया से चले गए वहीं पर मेडिकल स्टोर दवा विक्रेता का कहना है
कि यह व्यक्ति नखाशा की तरफ से घूमते हुए आया इधर उधर डिगमगा रहा था तब हमने इससे कहा कि आपने क्या शराब पी रखी है उसने कहा नहीं हमारी तबीयत ठीक नहीं है
हम फर्रुखाबाद दवाई लेने जा रहे हैं हमारा लड़का और मेरी साली मेरे साथ आए हैं इतनी कहकर यहां पर तुरंत गिर पड़ा गिरते ही उसके प्राण निकल गए वहीं पर मृतक की साली का कहना है कि इनके पांच पुत्र है विकास ,आकाश अधिकांश ,ऋषभ ,आयुष मृतक अपने बच्चों और पत्नी के साथ ससुराल अलियापुर में इलाज कराने आया हुआ था तभी आज फर्रुखाबाद जाते समय फैज बाग में अचानक मौत हो गई मौके पर पहुंचे अपने पुलिस बल के साथ फैजबाग चौकी प्रभारी कार्यवाहक विक्रम सिंह ने देखा तभी उन्होंने शमशाबाद थाना प्रभारी आरके रावत को सूचना दी वह भी कुछ समय बाद अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
और मृतक के बच्चों और मृतक की साली से पूछताछ की परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह काफी दिनों से बीमार थे दो-तीन दिन पहले इन्हें अलियापुर में इलाज कराने के लिए बुलाया था आज हम लोग फर्रुखाबाद दवाई दिलवाने जा रहे थे तभी अचानक मौत हो गई तब थाना प्रभारी ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो परिजनों ने मना कर दिया थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों से मोबाइल फोन द्वारा बात की उसके बाद प्रभारी ने परिजनों की बात को मानते हुए मृतक का शव ले जाने के लिए बोल दिया तभी परिजनों ने ट्रैक्टर मंगवा कर शव को लेकर मृतक की ससुराल अलियापुर लेकर चले गए
ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह
अमापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला बॉस जनपद कासगंज निवासी अमर सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र नेत्रपाल सिंह अपनी पत्नी सुमन के साथ ससुराल शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव अलियापुर आए थे बताया है
कि अमर सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहा था अमर सिंह के बड़े बेटे विकास का कहना है कि हमारे पापा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे हम लोग इनका इलाज अमापुर करवाते रहे कासगंज भी ले गए तो वहां पर डॉक्टरों ने टाइफाइड मलेरिया बताया
तो वहां पर कोई फायदा नहीं हुआ तभी हमने अपनी ननिहाल में फोन करके बताया तब हमारे ननिहाल वालों ने यहां आने के लिए बोला तभी हमारी मम्मी और अपने भाइयों के साथ अपनी ननिहाल अलियापुर लेकर आए
यहां पर शमशाबाद एक प्राइवेट डॉक्टर से कई दिनों से इलाज करवा रहे थे यहां पर भी कोई फायदा नहीं हुआ तभी आज हम और मेरी मौसी नीरज और मेरे मौसा का दोस्त संतोष कुमार निवासी प्रतापगढ़ फर्रुखाबाद इलाज के लिए जा रहे थे उसी समय अचानक पेट में दर्द हुआ उन्होंने कहा हम लेट्रिन करेंगे फैजवाग में गाड़ी से उतर कर लैट्रिन करने झाड़ी में चले गए कुछ देर तक जब नहीं आए तब हमारी मौसी और हम उन्हें देखने गए तब तक वह वहां से आकर एक मेडिकल स्टोर के सामने बैठ गए बैठते ही बैठते वो इस दुनिया से चले गए वहीं पर मेडिकल स्टोर दवा विक्रेता का कहना है
कि यह व्यक्ति नखाशा की तरफ से घूमते हुए आया इधर उधर डिगमगा रहा था तब हमने इससे कहा कि आपने क्या शराब पी रखी है उसने कहा नहीं हमारी तबीयत ठीक नहीं है
हम फर्रुखाबाद दवाई लेने जा रहे हैं हमारा लड़का और मेरी साली मेरे साथ आए हैं इतनी कहकर यहां पर तुरंत गिर पड़ा गिरते ही उसके प्राण निकल गए वहीं पर मृतक की साली का कहना है कि इनके पांच पुत्र है विकास ,आकाश अधिकांश ,ऋषभ ,आयुष मृतक अपने बच्चों और पत्नी के साथ ससुराल अलियापुर में इलाज कराने आया हुआ था तभी आज फर्रुखाबाद जाते समय फैज बाग में अचानक मौत हो गई मौके पर पहुंचे अपने पुलिस बल के साथ फैजबाग चौकी प्रभारी कार्यवाहक विक्रम सिंह ने देखा तभी उन्होंने शमशाबाद थाना प्रभारी आरके रावत को सूचना दी वह भी कुछ समय बाद अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
और मृतक के बच्चों और मृतक की साली से पूछताछ की परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह काफी दिनों से बीमार थे दो-तीन दिन पहले इन्हें अलियापुर में इलाज कराने के लिए बुलाया था आज हम लोग फर्रुखाबाद दवाई दिलवाने जा रहे थे तभी अचानक मौत हो गई तब थाना प्रभारी ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो परिजनों ने मना कर दिया थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों से मोबाइल फोन द्वारा बात की उसके बाद प्रभारी ने परिजनों की बात को मानते हुए मृतक का शव ले जाने के लिए बोल दिया तभी परिजनों ने ट्रैक्टर मंगवा कर शव को लेकर मृतक की ससुराल अलियापुर लेकर चले गए
ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह





