थाना डभौरा प्रभारी एवम् अतरैला प्रभारी की संयुक्त ताबड़तोड़ कार्यवाही
डभौरा/रीवा
मध्यप्रदेश
थाना प्रभारी डभौरा व अतरैला थाना प्रभारी के द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते डभौरा व अतरैला थाना छेत्र में नशीली कोरेक्स कफ सिरफ व अन्य मेडिकल नशाओ का काला धंधा हुआ बिलकुल ठप्प
कई वषो से नशीली दवाएं कोरेक्स कफ सिरफ, डाईजीफाम ,फोर्टबिन,अल्प्राजोलम टैबलेट,फोर्डविन इंजेक्शन जैसे प्रतिबंधित नशीली दवाओ क़ा धड़ल्ले से व्यापार चलता था
बीते कुछ दिनो में
रीवा पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह जी के द्वारा अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत् एवं सघन अभियान को आगे बढ़ाते हुए थाना प्रभारी डभौरा तथा अतरैला प्रभारी ने विगत 15 दिनों से प्रतिदिन छापेमारी प्रारंभ कर दी थी जिसके तहत बहुत से अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में मदद मिली है , थाना प्रभारी डभौरा- डी के दहिया का कहना है कि डभौरा थाने के अन्तर्गत नशीली दवाएं और शिरफ कोरेक्स नहीं मिलेगी जगह जगह पर छापेमारी चालू है
थाना प्रभारी अतरैला अभिषेक पांडेय का कहना है अवैध नशीला पदार्थ बेचने वालो को कतई बक्शा नहीं जाएगा , जाने माने अपराधी सलाखों के पीछे हैं
इस परिपेक्ष्य में एसपी राकेश सिंह जी का 2 दिन पहले तराई अंचल दौरा भी था जिसमें संयुक्त बैठक में इसको पूर्णतः बंद कराने पर जोर दिया गया तथा मीडिया से हुई वार्तालाप में उन्होंने इससे होने वाले पार्श्व प्रभाव पर गंभीरता से चर्चा की
कि जैसे इस नशे के चपेट में ज्यादातर नाबालिग लड़के हैं जिनकी उम्र 12-18 के बीच में है इस नशे कि वजह से आगे आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो रही है
इसी प्रकरण को आगे बढ़ाते हुए थाना डभौरा की टीम , प्रभारी डी के दाहिया, सिपाही के के शर्मा,शंभू कुमार बिंद व थाना की टीम का योगदान
एवं थाना प्रभारी अतरैला अभिषेक पांडेय जी की टीम का सघन प्रयास सराहनीय रहा
जिसके कारण पिछले 10-15 सालों से बिक रही अवैध नशीला पदार्थ के गोरखधंधे पर काबू पाया गया ।।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत
मध्यप्रदेश
थाना प्रभारी डभौरा व अतरैला थाना प्रभारी के द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते डभौरा व अतरैला थाना छेत्र में नशीली कोरेक्स कफ सिरफ व अन्य मेडिकल नशाओ का काला धंधा हुआ बिलकुल ठप्प
कई वषो से नशीली दवाएं कोरेक्स कफ सिरफ, डाईजीफाम ,फोर्टबिन,अल्प्राजोलम टैबलेट,फोर्डविन इंजेक्शन जैसे प्रतिबंधित नशीली दवाओ क़ा धड़ल्ले से व्यापार चलता था
बीते कुछ दिनो में
रीवा पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह जी के द्वारा अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत् एवं सघन अभियान को आगे बढ़ाते हुए थाना प्रभारी डभौरा तथा अतरैला प्रभारी ने विगत 15 दिनों से प्रतिदिन छापेमारी प्रारंभ कर दी थी जिसके तहत बहुत से अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में मदद मिली है , थाना प्रभारी डभौरा- डी के दहिया का कहना है कि डभौरा थाने के अन्तर्गत नशीली दवाएं और शिरफ कोरेक्स नहीं मिलेगी जगह जगह पर छापेमारी चालू है
थाना प्रभारी अतरैला अभिषेक पांडेय का कहना है अवैध नशीला पदार्थ बेचने वालो को कतई बक्शा नहीं जाएगा , जाने माने अपराधी सलाखों के पीछे हैं
इस परिपेक्ष्य में एसपी राकेश सिंह जी का 2 दिन पहले तराई अंचल दौरा भी था जिसमें संयुक्त बैठक में इसको पूर्णतः बंद कराने पर जोर दिया गया तथा मीडिया से हुई वार्तालाप में उन्होंने इससे होने वाले पार्श्व प्रभाव पर गंभीरता से चर्चा की
कि जैसे इस नशे के चपेट में ज्यादातर नाबालिग लड़के हैं जिनकी उम्र 12-18 के बीच में है इस नशे कि वजह से आगे आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो रही है
इसी प्रकरण को आगे बढ़ाते हुए थाना डभौरा की टीम , प्रभारी डी के दाहिया, सिपाही के के शर्मा,शंभू कुमार बिंद व थाना की टीम का योगदान
एवं थाना प्रभारी अतरैला अभिषेक पांडेय जी की टीम का सघन प्रयास सराहनीय रहा
जिसके कारण पिछले 10-15 सालों से बिक रही अवैध नशीला पदार्थ के गोरखधंधे पर काबू पाया गया ।।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत
