लोधी सेना संगठन ने गाँव के विकास के लिए उडाई आवाज
आगरा
उत्तर प्रदेश
लोधी सेना संगठन ने आगरा की विधानसभा 90 ग्रमीण आगरा के गांव लकावली की मुख्य सड़क ,कीचड़ युक्त, नालियां अटी एवं गाँव के टोपा वाले बाबा के मंदिर के चारो तरफ गंदा पानी भरा रहता है
कोई भी प्रधान प्रीतिनिधि, विधायक, सांसद ने इस पानी की समस्या को हल नही किया लोधी सेना के जिला प्रभारी मनीष लोधी ने कहा कि लोधी बाहुल्य गांव लकावली का 90% वोट एकतरफा भाजपा को पड़ता आया है
विकास से कोसों दूर,शायद एकतरफा वोट का खामियाजा भुगत रहा है गांव लकावली की समय रहते जनता को जागरूक होना होगा, तभी विकास संभव है।
विधानसभा क्षेत्र, 90 ग्रामीण आगरा की विधायका माननीय हेमलता दिवाकर कुशवाह जी और सांसद फतेहपुर सीकरी माननीय राजकुमार चाहर और ग्राम पंचायत प्रधान माननीय अतर देवी जी से लोधी सेना संगठन की अपील है
कि वे गाँव की मुख्य सड़को एंव नालियों का निर्माण करे और टोपा वाले बाबा के मंदिर के चारो तरफ भरे पानी का निकास कराये नही तो लोधी सेना संगठन के मनीष लोधी जिला प्रभारी ने कहा
की अगर गाँव की ये समस्या नही हल होती है तो लोधी सेना के कार्यकरता मनीष लोधी जिला प्रभारी, टिंकू राम लोधी जिलाध्यक्ष, बासदेव प्रसाद लोधी जिला संगठन महामंत्री, जगदीश लोधी जिला उपाध्यक्ष, मुरारी लाल लोधी जिला सलाहकार आदि आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
ब्यूरो रिपोर्ट
नीलम राजपूत
उत्तर प्रदेश
लोधी सेना संगठन ने आगरा की विधानसभा 90 ग्रमीण आगरा के गांव लकावली की मुख्य सड़क ,कीचड़ युक्त, नालियां अटी एवं गाँव के टोपा वाले बाबा के मंदिर के चारो तरफ गंदा पानी भरा रहता है
कोई भी प्रधान प्रीतिनिधि, विधायक, सांसद ने इस पानी की समस्या को हल नही किया लोधी सेना के जिला प्रभारी मनीष लोधी ने कहा कि लोधी बाहुल्य गांव लकावली का 90% वोट एकतरफा भाजपा को पड़ता आया है
विकास से कोसों दूर,शायद एकतरफा वोट का खामियाजा भुगत रहा है गांव लकावली की समय रहते जनता को जागरूक होना होगा, तभी विकास संभव है।
विधानसभा क्षेत्र, 90 ग्रामीण आगरा की विधायका माननीय हेमलता दिवाकर कुशवाह जी और सांसद फतेहपुर सीकरी माननीय राजकुमार चाहर और ग्राम पंचायत प्रधान माननीय अतर देवी जी से लोधी सेना संगठन की अपील है
कि वे गाँव की मुख्य सड़को एंव नालियों का निर्माण करे और टोपा वाले बाबा के मंदिर के चारो तरफ भरे पानी का निकास कराये नही तो लोधी सेना संगठन के मनीष लोधी जिला प्रभारी ने कहा
की अगर गाँव की ये समस्या नही हल होती है तो लोधी सेना के कार्यकरता मनीष लोधी जिला प्रभारी, टिंकू राम लोधी जिलाध्यक्ष, बासदेव प्रसाद लोधी जिला संगठन महामंत्री, जगदीश लोधी जिला उपाध्यक्ष, मुरारी लाल लोधी जिला सलाहकार आदि आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
ब्यूरो रिपोर्ट
नीलम राजपूत


