विसर्जन के लिए गणेश प्रतिमा को कचरा वाली गाड़ी से ले जाया जा रहा
उज्जैन ।
उज्जैन के हिन्दुओं की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है।
जिस गाड़ी पर मैला ढोया जाता है। उसी गाड़ी से गणेश जी की पवित्र प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा है।
श्री गणेश जी की वासना मानकर पूर्वज एवं वर्तमान हिंदू लोग गणेश जी की मूर्ति की पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं।
आज उन्हीं प्रतिमाओं को जो गाड़ी रोज सड़कों के किनारे से मैला ढोती है उसी गाड़ी में लोड कर ले जा रहे हैं।
ऐसा करने वाले हिंदू संस्कृत को मैला कर आस्था को खो रहे हैं।
इन हिंदुओं को गणेश जी की पूजा रचना बंद कर देना चाहिए।
इस पूरे वाक्या का केसरिया हिन्दू वाहिनी प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुनील सहानी ने और केसरिया हिन्दू वाहिनी के उज्जैन के जिला अध्यक्ष श्री स्याम लाल सेन फेसबुक पर कमेंट कर विरोध जताया है। कहा है कि ऐसा करने वाले हिन्दू लोग आस्था को खो रहे हैं।
उनका यह भी कहना है कि गणेश जी की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए किसी स्वच्छ गाड़ी पर ले जाया जाना चाहिए था। व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत