नहेरैया फीडर से एक और लाईन मैन की दर्दनाक मौत
फर्रुखाबाद - मोहम्मदाबाद --
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ताजपुर रठौरा बजार में फिर एक और लाईन की हुई मौत चन्द्र शेखर पुत्र गंगा चरण निवासी चुन्नु पुर गढिया लाईन मैन की बिजली विभाग की ना परवाही से एक और लाईन मैन की दर्द नाक मौत हो गई जिससे ग्रामीणों मे
काफी आक्रोश लगभग दो घंटे से बिजली के तारों पर लटका लाईन मैन अभी तक नीचे नहीं उतारा गया है घटना रठौरा बजार की है घटना स्थल पर बिजली विभाग का कोई कर्म चारी मौके पर नहीं पहुंचा लगभग दो घंटे होने के बाद को अधिकारी मौके पर नही पहुंचा
----------------
व्यूरो बसारत खान पत्रकार