TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गंगा को स्वच्छ अविरल एवं संरक्षित करने के बताए गए उपाय




फर्रुखाबाद 


नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नमामि गंगे  परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक बढ़पुर में गंगा संरक्षण व स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल के निर्देशन में ग्रामीणों एवं युवाओं के साथ मिलकर गंगा ग्राम अमेदी जदीद में गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए लोगों को उचित दिशा निर्देश दिए गए गंगा के महत्व के बारे में बताया गया गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को गंगा के सरक्षण  लिए विभिन्न प्रकार के उपाय बताए जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने  कहा कि गंगा नदी को धार्मिक एबम 







अर्थिक  रूप में मानते हैं कुछ गंगा नदी से ही अपना जीवन यापन करते हैं ऐसे में आवश्यकता होती है कि गंगा नदी को पूरी तरह से स्वच्छ रखें गंगा घाटों पर गंदगी ना एकत्र होने दें बाहर से आने वाले लोगों को भी इसके लिए  जागरूक करें इसके साथ-साथ पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लिए भी जागरूक किया गया लोगों को कपड़े या कागज के थैले का ही प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया आस पास के दुकानदारों को भी पॉलिथीन की जगह कपड़े या  कागज के थैले प्रयोग करने के लिए कहा गया कार्यक्रम में गंगा नदी में रहने वाले जीव जंतुओं को सुरक्षित वा  संरक्षित करने के लिए जागरूक किया गया गंगा में रहने वाले जीव जंतु जैसे कि डॉल्फिन कछुआ और उद बिलाल घड़ियाल मगरमच्छ विभिन्न प्रकार की  मछलियों के बारे में विस्तार से बताया गया सभी जीव जंतु गंगा नदी मे जल को शुद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं गंगा के किनारे बसे गांव में स्वच्छता बनाने एवं जागरूकता को बढ़ाने के लिए जोर दिया गया कार्यक्रम में करोना वायरस से लड़ने के लिए जागरूक किया गया लोगों को मास्क हैण्ड वॉश सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ पौष्टिक भोजन अपनाने के लिए जोर दिया गया राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेमा के द्वारा लोगों को हैंड वास कराया गया इसके साथ शारीरिक स्वच्छता के बारे में बताया गया कार्यक्रम में मंदिर परिसर में अमरूद अशोक पीपल गोल्डमोहर अर्जुन आदि के पौधे लगाकर शुद्द पर्यावरण का संदेश दिया गया गंगा दूत सचिन वा आनंद ने भी स्वच्छता पर अपने विचार प्रस्तुत किए  कार्यक्रम में राजेश अभय  अशोक शर्मा गोविंद कमलेश  सूरज दुर्गा आदि लोग उपस्थित रहे