TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पापडी़ विक्रेता की बाइक की टक्कर से टूटी टांग


मेरापुर फर्रुखाबाद ।


 मेरापुर थाने के गांव संकिसा निवासी पापड़ी विक्रेता संतोष कुमार सक्सेना पुत्र सदानंद इसी थाने के गांव श्योंगनपुर से पापडी बेचकर रात 7 बजे पैदल पैदल ठेली लेकर वापस घर आ रहा था कि तभी संकिसा स्तूप के पास भोगांव की तरफ से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने संतोष की ठेली  में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी टांग टूट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगने से ठेली भी  क्षतिग्रस्त हो गई ।





हादसे के बाद बाइक सवार संकिसा तिराहा की ओर भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल संतोष को ओमिनी कार से उपचार के लिए फर्रुखाबाद के एक हॉस्पिटल में  ले गए।             ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट