देवोत्थान एकादशी के पर्व पर खाटू श्याम जी का जन्म दिन भव्य रूप से मनाया गया
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद 25 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार प्रत्येक एकादशी के महान पर्व पर खाटू श्याम जी का जन्म दिन मनाया जाता है
इसी के चलते इटावा बरेली हाइवे पर ग्राम सकबाई में प्रशिद्ध खाटू श्याम मंदिर पर बाबा के जन्म दिन पर भक्तों ने भव्य कार्यक्रम किया
।मंदिर के मुख्य पुजारी पुजारी श्री भगबत प्रसाद जोसी जी महाराज ने श्रृंगार पूजा के पश्चात बाबा की आरती की एवम भोग लगाया इसके पश्चात श्री खाटू श्याम जी के परम भक्त अनुराग चौरसिया ने अपने युबा साथियों सोनू गुप्ता बिट्टू ठाकुर अनुज पाल अरुण श्रीवास्तव अल्लु विकास चौरसिया प्रशांत सैनी सानू सैनी राजू चक्रबर्ती सनोज यादव सचिन गुप्ता अंकित गुप्ता आकाश गुप्ता सौरभ सक्सेना हर्ष गुप्ता हर्षित चौरसिया नीरज अलीगंज अमित गुप्ता बेबर सौरभ जैन भोगांव योगेश यादव मुन्ना चौहान अर्पित वर्मा आदि भक्तों ने केक काटकर एवम भांगड़ा बजवाकर एवम आतिश बाजी चलाजर खाटू श्याम जी का जन्म दिन मनाया बाबा के जन्म दिन पर भव्यता देख कर सभी को प्रसन्नता हो रही थी।
मंदिर के मुख्य पुजारी श्री भगवत प्रसाद जी एवम उनके सहायक पुजारी श्री नंद किशोर जी ने बताया कि मंदिर पर दूर दूर से भक्त दर्शन करने आते है और बाबा सबकी मुराद पूरी करते है एवम मंदिर पर आने बाले सभी भक्त अपने आप ही बुराइयों से दूर होते जा रहे है।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट