TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार की जिला एवं नगर कार्यकारिणी की वैठक रेलवे रोड स्थित पूर्णिमा ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान पर हुई सम्पन्न

 फर्रुखाबाद। अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार की जिला एवं नगर कार्यकारिणी की वैठक रेलवे रोड स्थित पूर्णिमा ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सूरज भारद्वाज ने की। 

वैठक संगठन के विस्तार के साथ-साथ जन समस्यायों के निराकरण के उपायों पर चर्चा की गई। सूरज भारद्वाज ने नगर के नालों से निकलने वाले नालों का दूषित जल सीधे गंगा में मिलने से होने वाले जल प्रदूषण पर रोष जताया तथा कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लागकर शीघ्र इसका समाधान कराने के लिए संगठन के लोग प्रसाशन से मांग करेंगे । इस कार्य में प्रसाशन की लापरवाही अत्यंत चिंतनीय है यदि ऐसा रहा तो संगठन के लोग आंदोलन करने को विवश होंगे। वैठक में बेरोजगार दूर करने हेतु सरकार से जनपद में उद्योग स्थापित करने की मांग का प्रस्ताव किया गया तथा महिला सुरक्षा एवं शसक्तीकरण हेतु जनजागरण अभियान चलाए जाने एवं नगर में तेजी से पनप रहे सट्टा बाजार पर रोक लगाने के लिए आंदोलन की नीति बनाने पर विचार किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष संदीप आर्य ने किया 

उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोसल डिस्टेंस व मास्क के नियम को कड़ाई से लागू किया जाए तथा सभी नगर वासियों को कोरोना वैक्सीन अनिवार्य रूप से शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए शीघ्र ही संगठन के लोग रैली निकालकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर समाज सेविका शिवानी मिश्रा को संगठन की महिला मोर्चा का जिलाध्यक्ष चुना गया तथा उन्हें शीघ्र ही महिला मोर्चा कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश दिया गया। वरिष्ठ सदस्य श्री सुधीर गंगवार ने कहा कि संगठन विस्तार हेतु अभियान चलाकर नगर के स्वच्छ छवि के लोगों को संगठन से जुड़ने का आवाहन किया जाए। तथा हर कार्यकर्ता की समस्या को गंभीरता से लेकर उसे त्वरित न्याय दिलाने के लिए सभी तत्तपर रहें। कार्यक्रम में जितेंद्र वर्मा, सुबोध कुमार मिश्रा, राममनोहर श्रीवास्तव,सर्वेश शाक्य,रामजीत राजपूत,अमित कुमार,रामनरेश,मुन्नालाल आदि उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट