दिल्ली में फिर दौड़ेंगी 10 साल पुरानी कारें? आम आदमी का दर्द बता BJP सांसद ने राज्यसभा में उठाया मुद्दा
दिल्ली जैसे महानगरों में कार को केवल 10 साल ही चला पाने और उसके बाद उपयोग के लायक न माने जाने की नीति को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक सांसद ने आम व्यक्ति के लिए कष्टदायक बताया है। BJP सांसद ने बुधवार को कहा कि इस पर पुन:विचार किया जाना चाहिए।
भाजपा सांसद अशोक बाजपेयी ने विशेष उल्लेख के जरिये यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक आम इंसान बैंक से कर्ज लेकर कार खरीदता है और बहुत मुश्किल से अपने खर्च नियंत्रित कर ईएमआई जमा करता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी जीवन में बहुत मुश्किल से एक बार ही कार खरीद पाता है। वह इसका उपयोग भी बहुत ही कम करता है। लोन चुकाने में भी उसे खासी दिक्कत होती है।