TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बाजार में 800 रुपये की मिलेगी 12 से 14 साल तक के बच्चों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन Corbevax

 नई दिल्ली: 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन कोरबेवैक्स (Corbevax) बाजार में 800 रुपये प्लस टैक्स के साथ मिलेगी। जबकि सरकार को यही वैक्सीन 145 रुपये में दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक सरकार को सबसे कम कीमत पर वैक्सीन मुहैया करवाई जा रही है। कोरबेवैक्स घरेलू वैक्सीन है जिसे  बायोलॉजिकल ई ने बनाया है। देश के करीब पांच करोड़ बच्चों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी जिनकी उम्र 12 से 14 साल के बीच है।


वैक्सीन को लेकर बायोलॉजिकल ई ने अपने बयान में कहा है कि वो वैश्विक स्तर पर बहुत कम कीमत पर वैक्सीन उपलब्ध करवा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि रिसर्च, हाई क्वॉलिटी ऑपरेशन और बड़े पैमाने पर मैनुफैक्चरिंग के चलते उन्हें वैक्सीन की लागत कम पड़ रही है।