यूपी के कई जिलों में फ्री राशन वितरण की तारीख बढ़ी, कोटे की किसी भी दुकान से ले सकते हैं सुविधा
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अब 23 मार्च तक मुफ्त राशन के साथ निशुल्क रिफाइंड तेल, नमक व चना मिलेगा। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोटेदारों के पास रिफाइंड, नमक और चना न पहुंचने के कारण शासन ने वितरण तिथि बढ़ाई है। गोरखपुर में 10 हजार कार्डधारकों को मुफ्त राशन और निशुल्क वस्तुओं का लाभ नहीं मिल सका है।
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से इस महीने राशन वितरण 18 मार्च तक होना था। विधानसभा चुनाव के कारण कई जगहों पर राशन वितरण का काम देर से शुरू हुआ। कोटे की दुकानों पर राशन तो पहुंच गया लेकिन कई जगहों पर रिफाइंड तेल, नमक व चना का स्टॉक नहीं उपलब्ध हो सका है। इस कारण कोटेदार भी काफी परेशान हुए, क्योंकि उन्हें पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिली जिसके कारण लाभार्थियों के गुस्से का शिकार भी उन्हें होना पड़ा।