TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

योगी आदित्यनाथ नहीं MP के बाबूलाल गौर हैं असली 'बुल्डोजर बाबा', जानें कैसे और क्यों पड़ा था नाम

 यूपी में अपराधियों के खिलाफ बुल्डोजर का इस्तेमाल खूब हो रहा है। इसके चलते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बुल्डोजर बाबा भी कहा जा रहा है। हालिया विधानसभा चुनाव में यह शब्द खूब पॉपुलर हुआ था। लेकिन अगर आपको लगता है कि सीएम योगी ही असली बुल्डोजर बाबा हैं तो जरा ठहर जाइए। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि असली बुल्डोजर बाबा सीएम योगी नहीं, बल्कि कोई और है। जीहां, यह तमगा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूबाल गौर के साथ बहुत साल पहले जुड़ चुका है। 


मंत्री रहते खूब चलाए थे बुल्डोजर

असल में मध्य प्रदेश में 90 के दशक में मंत्री रहते हुए बाबूलाल गौर ने बुल्डोजर का खूब इस्तेमाल किया था। इसके बाद उनके नाम के साथ बुल्डोजर मंत्री जुड़ गया था। न्यूज 18 के मुताबिक ऐसा हुआ था बाबूलाल गौर द्वारा बड़ी संख्या में चलाए गए एंटी एंक्रोचमेंट अभियान के चलते। जब अतिक्रमण हटवाने के दौरान किसी तरह का विरोध होता तो बाबूलाल गौर वहां बुल्डोजर मंगवा लेते और उसका इंजन चालू करा देते थे। इसके बाद तो वहां से अतिक्रमण खुद-ब-खुद हटने लगता था।