प्रेमिका से बात की तो दोस्त के साथ प्रेमी ने की ऐसी वारदात कि फैली दहशत
अलीगढ़ में बन्नादेवी थाना क्षेत्र के ईशू कालोनी में बुधवार रात एक सनकी आशिक ने प्रेमिका के दोस्त के घर पर जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक को प्रेमिका के दोस्त से बात करना नागवार गुजरा था। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। वारदात के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने दो नामजद व दो अज्ञातों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
वाकये के अनुसार ईशू नगर निवासी एक युवक इलाके के ही एक कालेज से पढ़ाई कर रहा है। आरोप है कि दो दिन पहले वह अपने दोस्त की प्रेमिका से बात कर रहा था। इस बात की भनक आरोपी को लगी तो एतराज करना शुरू कर दिया। बुधवार की रात आरोपी युवक अपने चार-पांच साथियों संग युवक के घर पर पहुंच गया और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आस पड़ोस में दहशत फैल गई। स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। उनको आता देख हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को आसपास के इलाके में तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की थी। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की तलाश में संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है।