आईटी कंपनी के सर्वर में सेंधमारी कर भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन का डेटा हटाया, 3 पूर्व अधिकारियों पर शक
नोएडा की एक आईटी कंपनी के डेटा सर्वर में सेंधमारी का खुलासा हुआ है। कंपनी के डायरेक्टर का आरोप है कि तीन पूर्व अधिकारियों ने डेटा चुराकर उसे सर्वर से हटा दिया और शेयर में भी गबन किया।
इसमें भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन से संबंधित सरकारी डेटा भी शामिल था। कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर सेक्टर-58 थाने में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।