ग्रेटर नोएडा : पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा बीच सड़क से हुई अगवा, भाई के साथ लगा रही थी दौड़
ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे रोड से एक छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए बुधवार को सुबह के समय अपने भाई के साथ दौड़ लगा रही थी।
इस दौरान कार सवार दो युवकों ने छात्रा को जबरन अगवा कर लिया। परिजन छात्रा की बरामदगी के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रकरण प्रेम-प्रसंग का भी हो सकता है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।