भिखारियों को काम देने को दिल्ली सरकार ने बनाया ये प्लान, दो जगह दे रही ट्रेनिंग
राजधानी की सड़कों, ऐतिहासिक इमारतों के पास भीख मांगने वालों को हटाने के लिए दिल्ली सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। भिखारियों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके, इसके लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फिलहाल 50 भिखारियों को दो आश्रय गृह में जैम, जेली बनाने और रंगाई-पुताई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार प्रशिक्षण देकर भिखारियों को रोजगार भी दिलाएगी।