कासगंज मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश दबोचा 25 हजार का था इनाम पांच जिलों में दर्ज हैं अब तक 23 मुकदमे है दर्ज
कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने शनिवार रात को मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ सहावर-अमांपुर मार्ग पर खितौली पुलिया के पास हुई।
इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसका साथी फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश से तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।