अलीगढ़ में मासूम को उठाकर ले जा रहे बंदर से लड़कर मां ने बचाई जान
कोछोंड़ महुआ निवासी राजकुमार की चार साल की बच्ची को एक बंदर उठाकर ले जाने लगा। इस पर राजकुमार की पत्नी डौली बंदर से लड़ पड़ी।
हाथ में डंडा आने से बंदर डर के मारे भाग गया। तब जाकर प्रिया की जान बच सकी। यह सारी दास्तान डौली ने दीनदयाल अस्पताल में एआरवी का टीका लगाने पहुंचे लोगों को बताईं। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया।