आगरा में सुहागरात पर पति की हरकत से पत्नी हैरान, शिकायत पर सास बोली- चुप रहो, विवाहिता ने खोला बड़ा राज
आगरा में एक बड़े परिवार की बहू ने शादी के पांच महीने बाद पति और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाहिता ने पति पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि पति समलैंगिक है। सुहागरात पर वह ड्रग्स के नशे में कमरे आया। उससे अभद्रता की।
शादी के बाद ससुरालीजन भी विवाहिता को सांवले रंग को लेकर ताना देने लगे। पति ने उससे दूरी बना ली। शिकायत करने पर सास ने चुप रहने के लिए बोल दिया। पीड़िता शुक्रवार को एसएसपी से मिली। रोते हुए अपनी पीड़ा बताई। एसएसपी ने महिला थाना में मुकदमे के आदेश दिए हैं।