एटा में कलक्ट्रेट में पत्नी से फोन पर बात करते समय सिपाही ने खुद को मारी गोली, आगरा रेफर
एटा के कलक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार कार्यालय में तैनात एक सिपाही ने खुद को सरकारी रायफल से गोली मार ली। गोली मारते समय वह फोन पर पत्नी से बात कर रहा था। गंभीर स्थिति में उसे मेडिकल कॉलेज से आगरा रेफर किया गया है।
इटावा जनपद के थाना सैफई के गांव कैशों निवासी करीब 24 वर्षीय अंकित कुमार वर्ष 2017 बैच का आरक्षी है। अंकित की पहली तैनाती मथुरा में हुई थी। एटा में उसकी तैनाती 16 सितंबर 2020 को हुई थी। अंकित तीन दिन पहले छुट्टी पर घर (गांव कैशों) गया था।