जनपद में 40631 गर्भवती हुईं लाभान्वित
योजना
- पीएमएमवीवाई का लाभ लेने में मंडल में दूसरे स्थान पर है जिला
- पहली बार मां बनने पर पोषण आदि के लिए मिलते हैं 5000 रुपये
कासगंज, 29 जुलाई 2022
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) से लाभान्वित होने में कासगंज जनपद की महिलाएं मंडल में दूसरे स्थान पर और प्रदेश में 18वें स्थान पर आई हैं। इसी क्रम में जनवरी 2017 से अब तक 40631 गर्भवती महिलाओं को फायदा लिया है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद का। उन्होंने बताया जो कि पोर्टल pmvy.nic.com के अनुसार पीएमएमवीवाई का लाभ देने में जिले को जुलाई में उत्तर प्रदेश में 18वां स्थान व मंडलीय स्तर पर दूसरा स्थान मिला है। जो कि प्रथम फार्म फीडिंग,सेकेंड फार्म फीडिंग,थर्ड फार्म फीडिंग,करेक्शन क्यू एवं एमओ अप्रूवल के आधार पर रैंक दी गई है, उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2022 से अब तक 2398 प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है।
पीएमएमवीवाई के नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिलाओं को पीएमएमवीवाई के तहत पोषण आदि के लिए 5000 रुपये दिए जाते हैं। यह धन तीन किस्तों में महिलाओं के खाते में भेजी जाती है। योजना के तहत पहली बार गर्भधारण के बाद रजिस्ट्रेशन कराने पर 1000 रुपये बतौर प्रथम किस्त और दूसरी किस्त गर्भवती को अपनी प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर 2000 रुपये और प्रसव के उपरान्त बच्चे को सभी टीके लग जाने के बाद 2000 रुपये दिए जाते है।
हेल्पलाइन पर संपर्क कर योजना का लाभ पाएं:
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए प्रथम बार गर्भधारण करने वाली पात्र महिला लाभार्थी राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन न0 7998799804 व क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम से संपर्क करने और योजना का लाभ उठाएं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य गर्भावस्था प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं को जागरुक करना और जच्चा-बच्चा देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग को बढ़ावा देना महिलाओं को पहले छह महीनों के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण प्रथाओं का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए बैंक द्वारा नकद प्रोत्साहन प्रदान करना।
यह दस्तावेज आएंगे काम:
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज आधार कार्ड की फोटोकॉपी बैक या पोस्ट ऑफिस खाता की पासबुक आधार नंबर होने पर पहचान संबंधी अन्य विकल्प पीएचसी या सरकारी अस्पताल से जारी स्वास्थ्य कार्ड, सरकारी विभाग/कंपनी/संस्थान से जारी कर्मचारी पहचान पत्र जरूरी है। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना पूर्णतया नि:शुल्क है। जिसके अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली महिला व स्तनपान कराने वाली माता को उनके प्रथम बच्चे पर पांच हजार रुपए 5000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जानकारी हेतु १- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/एएनएम/ आशा बहु से सम्पर्क करें २- ऑनलाइन पंजीकरण हेतु वा हेल्प लाइन टीम से संपर्क हेतु न 7998799804 पर कॉल करें।
-निवासी चिंति नगला की शिवानी पति हरिमोहन ने बताया कि डिलेवरी के लिए आशा सावित्री अस्पताल ले गई थी उनका ये पहला बच्चा है वहाँ उनको बेटा हुआ जिसके बाद आशा दीदी द्वारा उनका फॉर्म भरवाया और उनको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5 हज़ार रूपये का लाभ मिला फ़ोन नंबर 9634008457
- मुबारकपुर माफी निवासी काजल पति विपिन कुमार ने बताया कि ज़ब वे गर्भवती हुई थी तब आशा दीदी ने उनको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में बताया और फॉर्म भरवाया काजल ने बताया पहली किश्त में 1हज़ार रूपये व दूसरी किश्त में 2 हज़ार और तीसरी किश्त में 2हज़ार रूपये का लाभ मिला उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000हज़ार का निशुल्क लाभ प्राप्त हुआ |
फ़ोन नंबर 8979413637